कोरकोमा में शराब पार्टी के बाद तीसरी मौत, परिजनों ने लगाया जहरीली शराब का आरोप

कोरबा।कोरकोमा गांव में 21 जुलाई को मुर्गा-भात के साथ शराब पार्टी के बाद हुई मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। इस घटना में अब तीसरी मौत 56 वर्षीय राजा राम चौहान की हो गई है।

इससे पहले राजा राम की पत्नी 62 वर्षीय राजमति बाई और उनके बेटे 35 वर्षीय जेल सिंह चौहान की मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि आपसी रंजिश के चलते शराब में जहर मिलाया गया होगा, जिससे ये मौतें हुईं।

राजा राम का मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः उनकी मृत्यु हो गई।

परिजनों का दावा है कि राजा राम ने उस दिन मुर्गा-भात नहीं, बल्कि केवल शराब का सेवन किया था और उन्हें शराब के जहरीले होने का पूरा संदेह है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद बचे हुए परिजनों के सामाजिक संरक्षण की जिम्मेदारी कौन लेगा।

दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि इन मौतों का कारण जहरीली शराब नहीं, बल्कि मुर्गा-भात है। कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने इस दावे को दोहराते हुए कहा कि जांच में यही सामने आया है।