जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत, GRP की लापरवाही से 3 घंटे तक स्टेशन पर पड़ा रहा शव

रायपुर रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे पुलिस (GRP) की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके कारण मृतक का शव करीब 3 घंटे तक स्टेशन पर पड़ा रहा।

जानकारी के अनुसार, जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह करीब 11 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन में सवार एक युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शव को स्टेशन पर उतारा और इसकी सूचना तुरंत GRP को दी। इसके बावजूद, GRP की ओर से कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, और शव तीन घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ही पड़ा रहा।

अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना ने GRP की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और GRP से इस देरी के कारणों की सफाई मांगी जा रही है।