15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित

कोरबा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिले की सभी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर अजीत वसंत ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है।

15 अगस्त शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में संचालित समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, प्रीमियम, कम्पोजिट मदिरा दुकानें, एफएल 3, एफएल 3 क, अहाता पूर्णतः बंद रहेगी।

कलेक्टर अजीत वसंत ने मदिरा बंदी के पूर्व दिवस को निर्धारित समय पश्चात मदिरा दुकानों को सीलबंद करने तथा मदिरा बंदी दिवस को  अवैध शराब बिक्री न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।