कोरबा। कोरबा पुलिस ने नशा सामग्री का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में 1 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक जिले में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में मोटरयान अधिनियम (185 एम.व्ही. एक्ट) के तहत 184 प्रकरण दर्ज किए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सभी थाना, चौकी और यातायात पुलिस ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी।
इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात अनुशासन बनाए रखना है। कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और निर्धारित गति सीमा का पालन करें।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। कोरबा पुलिस का संकल्प है- “आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प।”
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677