कोरबा-उरगा मार्ग पर थाना के ठीक सामने की लगभग 200 मीटर लंबी सड़क जर्जर हालत में पहुंच गई है। बड़े-बड़े गड्ढों ने इस मार्ग पर आवागमन को जोखिम भरा बना दिया है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीन है, लेकिन लंबे समय से इसकी मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों, क्षेत्रीय पुलिस और सामाजिक संगठनों ने बार-बार लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत की मांग की है। गड्ढों की खराब स्थिति के कारण दुपहिया और छोटे वाहनों के लिए सुरक्षित आवागमन लगभग असंभव हो गया है। आए दिन वाहनों के फिसलने और गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून शुरू होने से पहले सड़क की मरम्मत जरूरी है, वरना बारिश में स्थिति और खराब हो सकती है, जिससे गंभीर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ेगा। नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है ताकि आमजन को राहत मिले और संभावित हादसों से बचा जा सके।
लोक निर्माण विभाग से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677