30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का समापन, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का हुआ सम्मान

कोरबा। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा द्वारा 10 मई से 10 जून 2025 तक आयोजित 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का समापन समारोह 13 जून को एसईसीएल कोरबा के वॉलीबॉल खेल मैदान में संपन्न हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, पार्षद धनकुमारी गर्ग, अजय गौड़, के.पी. सिंह (कार्मिक प्रबंधक, एसईसीएल), पंकज देवांगन, तारकेश मिश्रा (कार्यकारी अध्यक्ष, छ.ग. किकबॉक्सिंग संघ), और अशोक श्रीवास्तव (सचिव, तैराकी संघ) ने शिरकत की।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर हॉकी, वॉलीबॉल, किकबॉक्सिंग, फुटबॉल, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, कुडो, जूडो, कलारीपायट्टु, ताइक्वांडो, तैराकी, कराटे, वुशु, क्रिकेट, सॉफ्टबॉल, रग्बी, कबड्डी, और खो-खो जैसे खेलों के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित प्रशिक्षकों में गोपाल दास महंत (हॉकी), सुमित सिंह (वॉलीबॉल), अंकुश यादव (किकबॉक्सिंग), रोहित दास (फुटबॉल), भानु यादव (तीरंदाजी), मोहम्मद आरिफ (बॉक्सिंग), कमलेश यादव (जूडो), लोकेश राठौर (ताइक्वांडो), गुलशन कुमार (तैराकी), चैन दास (कराटे), सियाराम बंजारे (वुशु), अनिल प्रजापति (क्रिकेट), मानस केशवानी (सॉफ्टबॉल), ओमप्रकाश यादव (रग्बी), बाबूलाल चंद्रा (कबड्डी), और विवेकानंद गोपाल (खो-खो) शामिल थे।

समारोह के आयोजन में खेल अधिकारी दीनू पटेल, राम कृपाल साहू, वॉलीबॉल संघ के सचिव सुशील गर्ग, राजेंद्र तिवारी, शैलेंद्र सिंह, शालिनी नायर, ज्ञानेश तिमनवर, नालों पवार, नवीन सिंह, सुमित सिंह सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह आयोजन जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।