कोरबा। दूसरे बड़े नागलोक कोरबा में मानसून की सक्रियता से पहले यहां-वहां खतरनाक सर्पों की आमदरफ्त हो रही है। स्पैक्ट्रल कोबरा ने जिला जेल के प्रवेश द्वार पहुंचकर यहां के कर्मियों को भयभीत कर दिया।
आनन-फानन में कर्मियों ने वाइल्ड लाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी। कुछ देर बाद सहयोगी राजू बर्मन को जिला जेल के लिए रवाना किया। सांप पर नजर रखने को कहा गया, थोड़ी देर बाद रेस्क्यु टीम पहुंची और फन फैलाए बैठे नाग का रेस्क्यु किया गया।
जिसके साथ जेल कर्मी भयमुक्त हुए। जितेंद्र सारथी ने बताया कि कहीं भी इस तरह के हालात होने पर हमला न करें बल्कि निगरानी करने के साथ हमें बताए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677