एमडी कैंसर की पढ़ाई कर रही छात्रा ने की खुदकुशी

कोरबा। कुसमुंडा के विकास नगर में मेडिकल की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान छाया गौतम 22 वर्ष के रूप में हुई है। वह पिछले 5 सालों से रायपुर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।

मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। छाया लगभग 15 दिन पहले रायपुर से कोरबा आई थी। रायपुर से लौटने के बाद से वह मानसिक तनाव में थी। उसने अपने पिता शशि भूषण गौतम को बताया था कि पढ़ाई के दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पिता ने उसका कोरबा के एक निजी अस्पताल में इलाज भी शुरू करवाया था। शुक्रवार सुबह 8.45 से 9.45 बजे के बीच छाया ने आवास एम-55 में फांसी लगा ली।

उस समय उसके पिता ड्यूटी पर थे। घर के सदस्यों ने फोन कर उन्हें सूचना दी। छाया के पिता ने बताया कि बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार थी और डॉक्टर बनना इसका एक सपना था।

कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि पूरे प्रकरण में कॉल डिटेल व अन्य तथ्यों की पड़ताल की जाएगी। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने मृतक छाया को श्रद्धांजलि दी है।