लापता बालिका का शव बरामद हुआ कार से

कोरबा। पड़ोसी जिले से लापता एक बालिका का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी कराई। इस दौरान एक चार पहिया वाहन को चेक किया गया। पुलिस ने बालिका का शव अपने कब्जे में लेने के साथ उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है।

मामला कोरबा के हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है। 6 साल की पूनम पटेल घर के पास ही खेल रही थी। एक्सीडेंट के बाद चालक ने बच्ची को बैठाया और कार में ले गया।

वह जांजगीर-चाम्पा जिले के बछौद तक बालिका को लेकर गया। जब बच्ची ने कुछ रिस्पोंस नहीं किया तो कार ड्राइवर डर गया और रात भर गाड़ी का एसी चलाकर घुमाते रहा।

कार चालक ने शव को कार की पीछे सीट में रखा और उसे चादर से ढक दिया था। बछौद के रहने वाले बिट्टू पटेल की बेटी पूनम जब बहुत देर तक नहीं मिली तो परिजनों ने छानबीन शुरू की। तभी बाकी बच्चों ने कार में ले जाने की जानकारी दी।

परिजन नजदीकी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भी बच्ची नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी करवाई।

भिलाई बाजार के पास चेकिंग में एक संदिग्ध सफेद रंग की कार को रोका गया, लेकिन ड्राइवर  भागने लगा। संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो उसमें शव मिला जिसके बाद एसपी व अन्य अधिकारी पहुंचे।

पुलिस ने कार और आरोपी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सभी तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।