सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर

जशपुर। दोकडा चौकी क्षेत्र के झालरबहार में हुए भीषण सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने डॉक्टर की बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा उस समय हुआ जब बंदरचुआ से सब्जी लेकर दोकडा की ओर जा रहा पिकअप वाहन ने बाइक सवार डॉक्टर को टक्कर मार दी। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि मृतक डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा प्रदान करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे की जांच कर रही है।