SECL अस्पताल में जहरीला नाग दिखने से हड़कंप, स्नेक कैचर ने बचाई जान

कोरबा। मुड़ापार स्थित SECL अस्पताल में 8 जून की रात एक जहरीला नाग दिखने से हड़कंप मच गया। रात के समय अस्पताल के बाथरूम के पास स्टाफ को पहले रस्सी जैसा कुछ दिखा, लेकिन मोबाइल टॉर्च की रोशनी में देखने पर 5 फीट लंबा नाग फन फैलाए खड़ा था। डॉक्टर सीमा सिंह ने तुरंत स्नेक कैचर उमेश यादव को सूचना दी।

उमेश यादव ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अत्यंत जहरीले और फुर्तीले सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे प्लास्टिक के डिब्बे में कैद कर जंगल में छोड़ दिया।

स्नेक कैचर के अनुसार, इस सांप का जहर बहुत तेजी से असर करता है, और इसके काटने पर तत्काल इलाज जरूरी होता है।

अस्पताल परिसर के आसपास नर्सरी होने के कारण वन्य जीवों, खासकर सांपों की आवाजाही आम है। स्थानीय लोगों और अस्पताल प्रशासन ने उमेश यादव के समय पर किए गए रेस्क्यू कार्य की सराहना की, जिससे मरीजों और कर्मचारियों की जान बच गई।