राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या: पत्नी सोनम मास्टरमाइंड, प्यार और धोखे की साजिश ने रिश्तों पर उठाए सवाल

इंदौर के राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हुई हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। पुलिस जांच में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी इस हत्याकांड की मुख्य मास्टरमाइंड निकली है। यह मामला प्यार, शादी और धोखे का एक ऐसा कॉकटेल बन गया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। पुलिस के अनुसार, सोनम किसी और से प्यार करती थी, लेकिन परिवार के दबाव में उसकी शादी राजा से कर दी गई। अपने प्रेमी के लिए सोनम ने राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

धूमधाम से हुई थी शादी, हनीमून बना काल

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के वीडियो में दोनों खुशहाल नजर आ रहे थे, जहां वे एकसाथ डांस करते दिखे। शादी के बाद सोनम ने हनीमून के लिए शिलॉन्ग की टिकट बुक की, जबकि राजा का वहां जाने का कोई इरादा नहीं था। सोनम की जिद के आगे राजा मान गए, लेकिन पुलिस का कहना है कि सोनम ने जानबूझकर वापसी की टिकट बुक नहीं की थी। शिलॉन्ग में ही इस साजिश के तहत राजा की हत्या कर दी गई।

रिश्तों पर उठे सवाल

इस घटनाक्रम ने शादी जैसे पवित्र रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इस मामले ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब पत्नी ही पति की हत्या की साजिश रचे, तो रिश्तों पर भरोसा कैसे किया जाए। पुलिस ने सोनम को मुख्य आरोपी बनाते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।