कोरबा। दीपका पुलिस थाना क्षेत्र के झाबर गांव में वंदना सिंड्रम नामक महिला ने ससुराल में पति और ससुर की कथित प्रताड़ना से तंग आकर चूहा मार दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली। चार दिन तक तड़पने के बाद उसकी मृत्यु कोरबा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, वंदना लंबे समय से अपने पति लक्ष्मी नारायण सिंड्रम और ससुर की प्रताड़ना का शिकार थी।
वंदना के भाई ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण उसकी बहन को कई वर्षों से ससुराल में परेशान किया जा रहा था। कुछ वर्ष पहले वंदना को उसके ससुराल वालों ने छोड़ भी दिया था, और यह मामला गोंडवाना महासभा तक पहुंचा था। हाल ही में वंदना की तबीयत खराब होने की सूचना उसकी गांव में रहने वाली दूसरी बहन ने दी, जिसके बाद पता चला कि उसने ससुराल की यातना से त्रस्त होकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
वंदना की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाने के बजाय स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। वंदना के पति लक्ष्मी नारायण ने प्रताड़ना के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कोई विवाद नहीं था और चूहा मार दवा की बात अस्पताल में सामने आई।
पुलिस ने वंदना के परिजनों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में ससुराल में महिलाओं के साथ होने वाली प्रताड़ना और उसके दुखद परिणामों पर फिर से सवाल उठाए हैं।
ग्रामीणों और परिजनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677