कोरबा। रायपुर में कोविड के चार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। कोरबा जिला, जो पहली कोविड लहर में हॉटस्पॉट रहा था, में भी कोविड के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। लोगों से सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सहायक अधीक्षक डॉ. जाटवर ने बताया कि अग्रिम तैयारियों के तहत 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। स्थिति के आधार पर इसे कोविड वार्ड में बदला जा सकता है। वर्तमान में परिसर में 4 बेड का कोविड वार्ड भी सक्रिय है।
स्वास्थ्य विभाग ने सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार जरूरी प्रबंध शुरू कर दिए हैं। वायरोलॉजी लैब को सक्रिय रखा गया है और सर्दी-खांसी के मरीजों की जांच के लिए सिस्टम काम कर रहा है।
डॉ. जाटवर ने बताया कि जिन लोगों को लंबे समय से सर्दी-खांसी है, उन्हें अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट कराना चाहिए। पॉजिटिव केस मिलने पर कंफर्मेशन के लिए रिपोर्ट एम्स रायपुर भेजी जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677