सुनालिया रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज निर्माण में देरी, कानूनी अड़चन बनी रुकावट

कोरबा शहर के मध्य से गुजरने वाली रेल लाइन के कारण यातायात व्यवस्था लंबे समय से प्रभावित हो रही है, खासकर संजय नगर (सुनालिया) रेलवे फाटक पर। इस समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2018-19 में रेलवे द्वारा अंडरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।

अंडरब्रिज निर्माण के लिए 95 प्रभावित लोगों में से 88 के कब्जे (मकान और दुकानें) प्रशासन ने हटा दिए हैं, जो रेलवे और सिंचाई विभाग की जमीन पर थे। हालांकि, चार लोगों ने अपनी जमीन को व्यक्तिगत बताते हुए कब्जा हटाने से इंकार कर दिया और जिला न्यायालय में याचिका दायर की है। इस याचिका की सुनवाई अभी तक नहीं हुई है, जिसके चलते निर्माण कार्य रुका हुआ है।

प्रशासन ने 90 प्रतिशत जमीन को क्लीयर कर पीडब्ल्यूडी सेतु निगम को सौंप दिया है, जो अंडरब्रिज निर्माण की जिम्मेदार एजेंसी है। लेकिन शेष 10 प्रतिशत जमीन के विवाद के कारण निविदा प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि निविदा शुरू होने पर भी कम से कम तीन महीने लगेंगे।

स्थानीय लोगों और प्रभावित दुकानदारों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि उनके मकान और दुकानें तोड़ दी गईं, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। कुछ प्रभावित लोग अभी भी मौके पर बने हुए हैं, लेकिन उनका कहना है कि वे निर्माण शुरू होने पर स्वयं कब्जा हटा लेंगे।

मानसून के 15 जून से सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए निर्माण कार्य में और देरी की आशंका है। सुनालिया फाटक पर रेलवे क्रॉसिंग के दौरान लंबा इंतजार करने की समस्या बरकरार है, और अंडरब्रिज निर्माण का काम कब शुरू होगा, यह अभी अनिश्चित है।