हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव का आयोजन, छत्रपति शिवाजी के युद्ध कौशल को किया याद

कोरबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सोमवार को कोरबा में हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव का आयोजन किया। यह आयोजन छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक की स्मृति में कोरबा नगर, उपनगरों और खंड स्तर पर सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत माता, छत्रपति शिवाजी, आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और गुरु गोलवलकर के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ शुरुआत हुई।

कार्यक्रम में सुभाषित, अमृत वचन और एकल गीत प्रस्तुत किए गए। मुख्य वक्ता ने छत्रपति शिवाजी के युद्ध कौशल और रणनीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि शिवाजी का जन्म ऐसे समय में हुआ जब मुगल आक्रमणों से हिंदू समाज भयभीत और पराधीन था। शिवाजी ने अपने अद्भुत युद्ध कौशल और रणनीति से औरंगजेब और उसके सेनापतियों को करारा जवाब दिया। उन्होंने शिवनेरी सहित कई किलों पर विजय प्राप्त की और हिंदू राजाओं का मनोबल बढ़ाया।

मुख्य वक्ता ने जोर देकर कहा कि शिवाजी की दृढ़ता और संगठन शक्ति ने असंभव कार्यों को संभव बनाया। इस आयोजन के माध्यम से समाज में एकता और दृढ़ संकल्प का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ-साथ समाजसेवी और स्थानीय लोग भी शामिल हुए।