कोरबा। गर्मी के मौसम में हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोरबा के निवासी अंकित अग्रवाल और उनके दो साथियों सहित कई यात्रियों ने 6 जून की शाम हैदराबाद से रायपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट में एयर कंडीशनर खराब होने के कारण भारी परेशानी का सामना किया। 560 किलोमीटर की हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट का एयर कंडीशनर बीच में ही बंद हो गया, जिससे गर्मी के कारण यात्रियों को भारी असुविधा हुई।
यात्रियों में आक्रोश, प्रबंधन पर सवाल
उड़ान के दौरान एयर कंडीशनर के बंद होने से यात्री गर्मी से परेशान हो गए। बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित यात्रियों को विशेष रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ा। अंकित अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों ने फ्लाइट में मौजूद कर्मचारियों से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला। यात्रियों ने इंडिगो प्रबंधन की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा, “क्या प्रबंधन को आदमी की जान जाने के बाद ही समझ आएगा?”
सुरक्षा का मसला भी गंभीर
जानकार सूत्रों के अनुसार, एयर कंडीशनर की खराबी न केवल यात्रियों की सुविधा को प्रभावित करती है, बल्कि टेकऑफ के दौरान सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती है।
रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गुस्साए यात्रियों ने सिविल एविएशन डिपार्टमेंट में इसकी शिकायत दर्ज की। यात्रियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल उन्हें परेशान करती है, बल्कि उनकी सुरक्षा को भी खतरे में डालती है। उन्होंने इस मामले की गहन जांच और उचित मुआवजे की मांग की है।
बार-बार हो रही शिकायतें
यह पहला मौका नहीं है जब इंडिगो की फ्लाइट में एयर कंडीशनर की समस्या सामने आई हो। इससे पहले सितंबर 2024 में दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट में भी इसी तरह की
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677