कोरबा ।शांति नगर स्थित रेलवे पटरी पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 5 साल की बच्ची आकृति सारथी मालगाड़ी की चपेट में आ गई। खून से लतपथ पड़ी बच्ची को राहगीरों ने देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी।
परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए। बच्ची की हालत नाजुक होने के कारण उसे अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, बच्ची के पिता का नाम शिव सारथी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आकृति रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। परिजनों ने बताया कि बच्ची मालगाड़ी की चपेट में आ गई थी, लेकिन घटना की सटीक परिस्थितियां अभी अस्पष्ट हैं।
अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों के अनुसार, बच्ची के माता-पिता के साथ दो अन्य लोग भी थे, लेकिन कोई भी घटना की सटीक जानकारी नहीं दे पाया। परिजन रो-रोकर बेहाल थे।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि जिला अस्पताल चौकी में मामले की सूचना दर्ज कर ली गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची ट्रैक पर कैसे पहुंची और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।
यह घटना संदिग्ध मानी जा रही है, और पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरी चिंता और दुख का माहौल है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677