जांजगीर-चाम्पा। जांजगीर-चाम्पा जिले के शिवरीनारायण में महानदी में दो लोगों के डूबने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिलासपुर से स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) और नगर सेना की टीम को घटनास्थल पर भेजा। दोनों टीमों ने महानदी की गहराई में फंसे युवकों को कुशलतापूर्वक रेस्क्यू किया, जिससे सभी के चेहरों पर खुशी छा गई। बचाव कार्य की सफलता के लिए SDRF और नगर सेना की व्यापक सराहना की जा रही है।
बाढ़ आपदा के लिए अनोखी तैयारी
शिवरीनारायण और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बरसात के मौसम में गंगरेल बांध से पानी छोड़े जाने के कारण अक्सर बाढ़ की स्थिति बन जाती है, जिससे लोग टापुओं में फंस जाते हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए नगर सेना और SDRF ने कबाड़ के सामान जैसे डिब्बे, बोतलें, थर्मोकोल और बांस का उपयोग कर अभिनव बचाव उपकरण तैयार किए हैं। नगर सेना के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट ने बताया कि ये उपकरण ग्रामीण भी आपदा के समय बना सकते हैं। इन उपकरणों का जीवंत प्रदर्शन (मॉक ड्रिल) भी किया गया, जिसे देखकर सभी प्रभावित हुए।
प्रशासनिक अधिकारियों और जनता ने की तारीफ
बाढ़ आपदा के लिए किए गए इस मॉक ड्रिल को देखने के लिए जांजगीर-चाम्पा के कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनता मौजूद थी। कलेक्टर महोबे ने बचाव कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारियों को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
उन्होंने नगर सेना की मैनपावर बढ़ाने का आश्वासन दिया और नगर पंचायत, पुलिस तथा राजस्व अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।
शिवरीनारायण, जांजगीर-चाम्पा जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां महानदी, शिवनाथ नदी और जोक नदी का त्रिवेणी संगम है। यह स्थान पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। हालांकि, बरसात के मौसम में नदियों का जलस्तर बढ़ने से पर्यटक और ग्रामीण अक्सर टापुओं में फंस जाते हैं। ऐसे में SDRF और नगर सेना का यह रेस्क्यू प्रदर्शन आपदा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नगर सेना के कमांडेंट ने इस मॉक ड्रिल को ‘कबाड़ से जुगाड़’ की संज्ञा दी, जो कम संसाधनों में भी प्रभावी बचाव की संभावनाओं को दर्शाता है। इस प्रदर्शन ने न केवल आपदा प्रबंधन की तैयारियों को प्रदर्शित किया, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी आपदा के समय आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रशासन और बचाव दलों के इस समन्वित प्रयास ने शिवरीनारायण में बाढ़ आपदा से निपटने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677