वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

कोरबा। जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर थीम के साथ स्वास्थ्य मेला दाई-बबा दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जिले के वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। हेल्थ मेला में उपस्थित वरिष्ठजनों, पेशनर्स का तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही उनका बीपी, शुगर, नाक-कान-गला, वृद्धजनों को होने वाली परेशानी, हड्डियों से संबंधित परेशानी,नेत्रजॉंच, मोतियाबिन्द,मानसिक जाँच जैसे संपूर्णजॉच नि:शुल्क किया गया तथा दवाईयॉ तथा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया।

आयुष विभाग द्वारा उन्हे स्वस्थ्य जीवनशैली, योग के बारे में जानकारी दिया गया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है उनकी सेवा और सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। जिले में समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक बुधवार को वयोवृद्ध नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।