विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने किया पौधारोपण और वितरण

कोरबा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की कोरबा इकाई ने विकासखंड स्तर पर पौधों का वितरण और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन मुड़ापार के बौद्ध विहार परिसर में विकासखंड कोरबा की सचिव नमिता कड़वे के नेतृत्व में हुआ, जिसमें संयुक्त सचिव नोहर चन्द्रा ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन मुकेश अदलखा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान श्रीमती लता बौद्ध, भानू यादव, जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) गनेशी सोनकर, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक और उत्तरा मानिकपुरी, गाइड कैप्टन पूर्णिमा भट्टाचार्य, रोवर लीडर जगन्नाथ सिंह नेताम, फ्लॉक लीडर आसमा कुरैशी, जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा सहित रोवर्स, रेंजर्स और अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

आम, नीम, जामुन, अमरूद, सीताफल, बेल और बादाम जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण और रोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने, रोपे गए पौधों की देखभाल करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।