स्वेता हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत, विधायक ने की जांच की मांग

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर रिस्दी स्थित स्वेता हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान हुई मृत्यु के मामले में जांच की मांग की है।

ग्राम गोढ़ी निवासी रणजीत सिंह की पत्नी अंजली सिंह, जो 9 माह की गर्भवती थी, का इलाज स्वेता हॉस्पिटल में चल रहा था। 1 जून को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां ऑपरेशन के बाद अंजली ने एक पुत्र को जन्म दिया।

हालांकि, ऑपरेशन के कुछ समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें न्यू कोरबा हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान रात्रि में अंजली की मृत्यु हो गई।

विधायक राठिया ने अपने पत्र में इस मामले में लापरवाही की आशंका जताते हुए कलेक्टर से त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके और दोषियों पर उचित कार्रवाई हो।