कोरबा। भारत सरकार के आकांक्षी जिले और आदिवासी बाहुल्य कोरबा के तिलधरा गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी ने लोगों को वर्षों से उपेक्षा का दंश झेलने को मजबूर किया है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड की मानिकपुर पंचायत के आश्रित गांव तिलधरा में पंडो समाज के सैकड़ों लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बार-बार आश्वासन तो मिले, लेकिन धरातल पर कोई बदलाव नहीं दिख रहा।
मीडिया द्वारा किए गए जायजे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। गांव में बाल व महिला कुपोषण को रोकने और मृत्यु दर कम करने के लिए सरकारी योजनाओं के प्राथमिक संसाधन तक उपलब्ध नहीं हैं। ग्रामीणों ने अपने बच्चों के लिए स्वयं एक झोपड़ी जैसी आंगनबाड़ी बनाई, जिसमें बांस की दीवारें, घास-फूस की छत और लकड़ी की बुनियाद है। गांव की युवती सुनीता पंडो ने कुछ समय तक बच्चों को पढ़ाया, लेकिन उनके विवाह के बाद यह केंद्र अपने हाल पर छोड़ दिया गया।
वर्तमान में गांव के लगभग 30 बच्चे शिक्षा, पोषण, और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) से स्थायी आंगनबाड़ी केंद्र की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी चिंताजनक है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए न तो कोई अस्पताल नजदीक है और न ही स्वास्थ्यकर्मी गांव में आते हैं। पंडो महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी नहीं दी जाती।
इसके अलावा, जन्म प्रमाण पत्र की अनुपस्थिति के कारण बच्चों को स्कूल में दाखिला और अन्य सुविधाएं प्राप्त करने में भारी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा अन्य क्षेत्रों में जन्म प्रमाण पत्र के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं, लेकिन तिलधरा को नजरअंदाज किया गया है।
गांव में पक्की सड़क और स्कूल की कमी भी विकास की राह में बड़ी बाधा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिले के अन्य हिस्सों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) के तहत सड़कें बनी हैं, लेकिन तिलधरा को इससे जोड़ा नहीं गया। स्कूल की अनुपस्थिति के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि आजादी के अमृत काल में भी उनके गांव को मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्यों रखा गया है।
स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि तिलधरा में स्थायी आंगनबाड़ी केंद्र, पक्की सड़क, स्कूल, और स्वास्थ्य सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो और गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677