शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग के गड्ढों से हादसों का खतरा, लोग बोले- अनहोनी हुई तो अधिकारी होंगे जिम्मेदार

कोरबा।शहर के शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद गड्ढे लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इन गड्ढों का दायरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। नाराज स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई बड़ी अनहोनी हुई तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

पावर हाउस रोड से शारदा विहार आवासीय परिसर को जोड़ने वाली इस रेलवे क्रॉसिंग का उपयोग भारत एल्यूमिनियम कंपनी (बालको) और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत परियोजना के लिए कोयला ढोने वाली मालगाड़ियों के लिए किया जाता है।

दिन में कई बार मालगाड़ियों के गुजरने से रेल प्रबंधन और उद्योगों को भारी मुनाफा हो रहा है, लेकिन क्रॉसिंग पर बनी जन समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। संजय नगर क्रॉसिंग से महज 200 मीटर दूर स्थित यह क्रॉसिंग सुबह से शाम तक व्यस्त रहती है, जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।

क्रॉसिंग के एक तरफ चढ़ाई और ट्रैक पर बड़े-बड़े गड्ढों की मौजूदगी के कारण वाहनों को निकालने में भारी दिक्कत हो रही है। रोजाना लोग इन गड्ढों में फंस रहे हैं और परेशानियों का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेल प्रबंधन इस समस्या के लिए उद्योगों को जिम्मेदार ठहरा रहा है, जबकि उद्योग अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डाल रहे हैं।

नाराज निवासियों ने कहा कि इस क्रॉसिंग की मरम्मत और सुधार के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में वे रेलवे और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को मजबूर होंगे। प्रशासन और रेल प्रबंधन से मांग की जा रही है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।