तनिष्क एंटरप्राइजेज के मुंशी से 8.75 लाख की लूट, पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गुढियारी थाना क्षेत्र के नया तालाब इलाके से सामने आया है, जहां तनिष्क एंटरप्राइजेज के मुंशी सूरज साहू से 8 लाख 75 हजार 800 रुपये की नगदी लूट ली गई थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई राशि, स्कूटी और हथियार बरामद कर लिए हैं।

घटना के अनुसार, सूरज साहू तेलघानी नाका स्थित अपने कार्यालय से नगदी को इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिक्की में रखकर सेठ के घर (नया तालाब, गुढियारी) जा रहे थे।

रास्ते में नया तालाब के पास दो अज्ञात युवकों ने मुंह ढककर उनकी स्कूटी को ओवरटेक किया और चाकू की नोक पर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद बदमाश स्कूटी सहित पूरी नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत गुढियारी थाने में शिकायत दर्ज की।

शिकायत मिलते ही गुढियारी थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सटीक सूचना और त्वरित कार्रवाई के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उनके कब्जे से लूटी गई पूरी राशि, स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस वर्तमान में आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस लूट के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस अन्य संभावित सुरागों की तलाश में जुटी है।