गेवरा कोल माइंस में मारपीट, ट्रांसपोर्टरों के बीच विवाद के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरबा।साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा कोल माइंस के बाहरी हिस्से में बीती रात मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कुछ लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रात 10 बजे खदान क्षेत्र में हुई। इस इलाके में कोयला लोड करने वाली गाड़ियों को आगे-पीछे करने को लेकर ट्रांसपोर्टरों के बीच पहले कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज शुरू हो गया, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया।

इस दौरान कुछ लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे उसे चोटें आईं। पीड़ित ने गेवरा थाने में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) (स्वेच्छापूर्वक उपहति कारित करना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कुसमुंडा खदान क्षेत्र में भी कोयला डंप करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है।

उस मामले में भी पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। गेवरा कोल माइंस में हुई इस ताजा घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और आगे की जांच जारी है।