बांकी मोगरा नगर पालिका में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और राशन कार्ड के लिए टैक्स भुगतान की अनोखी शर्त, लोगों में नाराजगी

कोरबा। जिले के बांकी मोगरा नगर पालिका परिषद में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में एक अनोखा नियम लागू किया गया है, जिसके तहत आवेदकों को पहले बकाया टैक्स का भुगतान करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इस नए सिस्टम पर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है, और इसे जनता के लिए परेशानी का कारण बताया जा रहा है।

भाजपा पार्षद अश्विनी मिश्र ने इस मुद्दे पर चीफ म्युनिसिपल ऑफीसर को पत्र लिखकर स्पष्ट करने को कहा है कि क्या नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ऐसी कोई बाध्यता निर्धारित की गई है। उन्होंने पूछा है कि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी से राहत मिल सके।

मिश्र के अनुसार, राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम जोड़ने, नाम हटाने, या जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वालों को बार-बार टैक्स भुगतान की शर्त का सामना करना पड़ रहा है। इस नियम के कारण लोग नगर पालिका कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं।

पार्षद ने बताया कि कोरबा जिले के अन्य नगरीय निकायों में ऐसी कोई शर्त नहीं है, और न ही वहां लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस “असाधारण” नियम को लेकर अश्विनी मिश्र ने जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, कलेक्टर कोरबा, और विधायक प्रेमचंद पटेल को पत्र लिखकर अवगत कराया है।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में जनता के कार्यों को आसान बनाने के लिए कई प्रक्रियाएं विकेंद्रीकृत की गई हैं, लेकिन बांकी मोगरा नगर पालिका का रवैया इससे उलट संदेश दे रहा है।

लोगों ने इस व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने और बिना शर्त प्रमाण पत्र व राशन कार्ड संबंधी सेवाएं प्रदान करने की मांग की है। इस मामले में नगर पालिका प्रशासन से जवाब और ठोस कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।