पार्षद गुलशन ध्रुव ने नौकरी के लिए दिया इस्तीफा, वार्ड 15 में होगा उपचुनाव


कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपिका के वार्ड नंबर 15 से निर्वाचित पार्षद गुलशन ध्रुव ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में नौकरी मिलने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर पहली बार पार्षद बने गुलशन ध्रुव ने खनन विभाग में नौकरी के लिए आवेदन किया था, जिसका परिणाम हाल ही में घोषित हुआ और उनका चयन हो गया।

नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति राजनीतिक प्रतिनिधित्व करते हुए सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरी नहीं कर सकता, जिसके चलते गुलशन ने पार्षद पद से इस्तीफा देना जरूरी समझा।

नगर पालिका परिषद ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और इसकी जानकारी संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन को भेजी जाएगी। साथ ही, नगरीय निकाय विभाग द्वारा इस मामले को राज्य शासन को प्रेषित किया जाएगा।

नियमों के तहत, ऐसी स्थिति में 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराने का प्रावधान है। सूत्रों के अनुसार, गुलशन ध्रुव ने चुनाव के दौरान बीजेपी संगठन को अपनी नौकरी की कोशिशों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

अब उनके इस्तीफे के बाद वार्ड नंबर 15 में रिक्त हुए पद को भरने के लिए राज्य निर्वाचन विभाग जल्द ही उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगा।