नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी युवक गिरफ्तार


कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के बेहरचूआ गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी के गर्भवती होने का खुलासा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा में स्वास्थ्य जांच के दौरान हुआ, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 19 वर्षीय आरोपी होरीलाल यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

करतला पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि होरीलाल यादव और किशोरी के बीच पिछले एक वर्ष से गहरी दोस्ती थी, जो बाद में रिलेशनशिप में बदल गई। इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई।

परिजनों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने दबाव बनाया, जिसके बाद आरोपी ने किशोरी से विवाह कर लिया और दोनों कुछ समय से एक साथ रह रहे थे।

हालांकि, अस्पताल में किशोरी की नाबालिग होने की पुष्टि और गर्भ ठहरने की जानकारी मिलने पर मामला पुलिस तक पहुंचा। सिविल लाइन पुलिस ने शून्य पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर केस डायरी करतला थाना को हस्तांतरित कर दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि डायरी के आधार पर होरीलाल यादव के खिलाफ अपराध पंजीयन कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।