कुसमुंडा कोल माइंस में स्टीम कोयले के लिए गैंगवॉर, दो पक्षों में जमकर मारपीट


कोरबा। कुसमुंडा कोल माइंस में स्टीम कोयले की लोडिंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना उच्च क्वालिटी के कोयले के लिए चल रहे गैंगवॉर का हिस्सा मानी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, नीलकंठ कंपनी के ड्राइवरों और अभिषेक नामक ट्रांसपोर्टर के लोगों के बीच स्टीम कोयला लोड करने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए।

घटना के बाद दोनों पक्ष कुसमुंडा थाना पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया गया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि कुसमुंडा कोल माइंस में उच्च गुणवत्ता वाले स्टीम कोयले की मांग को लेकर गैंगवॉर की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रही हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।