कोरबा जिले में मंगलवार, 27 मई 2025 को आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक 15 वर्षीय किशोर और एक 30 वर्षीय महिला की दुखद मृत्यु हो गई। इन घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में 15 वर्षीय मयंक कर्ष अपने तीन दोस्तों के साथ आटा चक्की से चावल पिसवाकर लौट रहा था। इस दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और आकाशीय बिजली गिरने से मयंक उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उसके साथ मौजूद तीनों दोस्त सुरक्षित बच गए। मयंक कक्षा 7वीं का मेधावी छात्र था और हाल ही में 8वीं कक्षा में प्रवेश लिया था। वह अपने किसान पिता के दो बेटों में बड़ा था।
घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मयंक को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे ने मयंक के परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है।
बालको थाना क्षेत्र के जोगीडीहा (भवानी मंदिर) में सुबह करीब 11:30 बजे 30 वर्षीय सविता मांझी अपनी देवरानी के साथ हसदेव नदी के किनारे लकड़ी लेने गई थीं। लौटते समय आकाशीय बिजली गिरने से सविता उसकी चपेट में आ गईं और नदी में गिरकर डूब गईं। उनकी देवरानी इस हादसे में बाल-बाल बच गई। घटना की सूचना पर बालको पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन और आरक्षक मनोज मिंज ने परिजनों की मदद से सविता के शव को नदी से निकालकर जिला अस्पताल भेजा।
इन दोनों घटनाओं ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने लोगों से बारिश और खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677