रजगामार में होली की रात अनिल यादव की हत्या: पत्नी ने लगाया साक्ष्य छिपाने और पुलिस को गुमराह करने का आरोप, कठोर कार्रवाई की मांग

कोरबा। रजगामार में होली की रात 14 मार्च 2025 को कोयला व्यापारी अनिल यादव की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक की पत्नी संगीता यादव ने पुलिस पर लापरवाही और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

संगीता यादव के अनुसार, उनके पति अनिल यादव की हत्या प्रेमनगर मोहल्ले में कुछ स्थानीय लड़कों ने की। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि 14 मार्च को दोपहर 3:43 से 3:48 बजे के बीच अनिल को आरोपियों के घर और दुकान के पास ले जाकर मारपीट की गई। इसके बाद, हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए उनके शव को नाली के किनारे फेंक दिया गया। संगीता ने दावा किया कि एक आरोपी ने अनिल के नाक और छाती पर चढ़कर मारपीट की, जो फुटेज में स्पष्ट है।

उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद, अन्य सह-आरोपियों को पकड़ने में कोई प्रगति नहीं हुई है। रजगामार पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ नहीं की, जिसके कारण बाकी आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। संगीता ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मोटरसाइकिल दुर्घटना की झूठी कहानी बनाई थी। यदि सीसीटीवी फुटेज और पुलिस अधीक्षक का सहयोग नहीं मिलता, तो शायद मामला दबा दिया जाता।

संगीता ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों, साक्ष्य छिपाने वालों, और पुलिस को गुमराह करने वालों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि जांच पुलिस निरीक्षक या किसी राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में हो, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो सके।

इस मामले में अब तक पुलिस ने दो आरोपियों, अर्पित अग्रवाल (26) और साहिल दास को गिरफ्तार किया है। हालांकि, संगीता का कहना है कि अन्य दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई अभी बाकी है।