छत्तीसगढ़ में सुशासन की चल रही बयार : लखनलाल

कोरबा। सर्वमंगला नगर जोन में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर हुआ। इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों व जिले के विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागों को प्राप्त मांग व शिकायत संबंधी आवेदनों के निराकरण की समीक्षात्मक जानकारी ली।

उन्होंनेे कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि देश में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, उनके कुशल नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी जो सशक्त पहचान बनाई, उसका लोहा विश्व की महाशक्तियॉं भी मानती हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद है कि वे लगातार जनता के हितों की चिंता करते हैं, लोगों की समस्याएं त्वरित रूप से दूर हों, उनकी विकास संबंधी मांगे पूरी हों, उन्हें आवश्यक सुविधाएं सुगम रूप से मुहैया हों। शिविर में 672 आवेदन का निराकरण किया गया।

महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि मात्र 15 माह में कोरबा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं तथा उनके द्वारा लगभग 400 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की स्वीकृतियॉं विभिन्न मदों के अंतर्गत दिलाई गई हैं।

इस अवसर पर आयुक्त विनय मिश्रा के साथ ही पार्षद नरेन्द्र देवांगन, भानुमति जायसवाल, बहत्तर सिंह, आरती सिंह, रामाधार पटेल, प्रेमकुमार साहू, मण्डल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, नरेन्द्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव, माधव जायसवाल, रामेश्वर वैष्णव, भागवत साहू, अनिल यादव, निगम के अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, तहसीलदार बजरंग साहू, जोन कमिश्नर अजीत तिग्गा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, घनश्याम श्रीवास, विवेक रिछारिया, सुशीलचंद सोनी, प्रमोद जगत, एसबी पटेल आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।