कोरबा। एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के हसदेव खेल परिसर में अंतर विभागीय फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ‘‘पॉवर कप’’ का आयोजन किया गया। 10 दिवसीय इस प्रतियोगिता में विद्युत संयंत्र के मेंटेनेंस-2 विभाग ने फ्यूल मैनेजमेंट विभाग को 24 रन से पछाड़ते हुए जीत दर्ज की।
मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव ने विजयी टीम को बधाई देते हुए खेल को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के आयोजनों की प्रशंसा की।
पॉवर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार शाम को मेंटेनेंस-2 एवं फ्यूल मैनेजमेंट टीम के बीच खेला गया। मेंटेनेंस-2 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
मेंटेनेंस-2 को ओर से सतीश ध्रुव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए और टीम का स्कोर निर्धारित 12 ओवर में 102 रन पंहुचा दिया।
103 रनों का पीछा करने उतरी फ्यूल मैनेजमेंट टीम को पहले ही ओवर में मेंटेनेंस-2 के गेंदबाज बीरेंद्र कुमार ने झटका दिया और प्रमुख बल्लेबाज़ सौरभ रावटे को आउट कर दिया।
क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा परिषद, कोरबा-पश्चिम द्वारा पावर कप क्रिकेट प्रतियोगिता 16 से 25 मई तक आयोजित की गई। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया।
समापन समारोह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके. स्वैन, एमके. गुप्ता और केएनबी. राव के हाथों विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी भेंटकर व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए।
मैन ऑफ दा मैच सतीश ध्रुव, टूर्नामेंट के सर्वश्रेठ बल्लेबाज सौरभ रावटे, सर्वश्रेठ गेंदबाज अखिलेश साव, सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर अमन किशोर को पुरस्कृत किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677