जवाली के सुशासन तिहार में शामिल हुए विधायक

कोरबा। सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत 26.05.2025 को ज.पं. कटघोरा के चौथा कलस्टर में समाधान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत जवाली के हाई स्कूल प्रांगण में किया गया जिसमें 8 ग्राम पंचायत जवाली, सिंघाली, देवरी, कसईपाली, चाकाबुड़ा, कोलिहामुडा, विजयपुर, देवगांव के 3602 मांग 19 शिकायत कुल 3621 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें से 3611 आवेदनों का निराकरण किया गया 10 आवेदन लंबित रहे आज 119 आवेदन पत्र शिविर में अतिरिक्त रूप से प्राप्त हुआ।

शिविर में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद्र पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव-गांव में पहले जो कच्चे मकान थे उनके स्थान पर अब पक्का मकान का निर्माण हो रहा है, गंभीर बीमारी का ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनाया गया है जिससे हॉस्पिटल में 5 लाख रुपये तक का ईलाज मुफ्त में कराया जा रहा है।

जल जीवन मिशन के तहत सभी के घरों में शुध्द पेयजल टेप नल के माध्यम से पहुंचाने की योजना है। विधायक श्री पटेल ने आगे कहा कि आज ग्रामीण जागरूक हो गए हैं बढ़े हुए परिवार के लोग स्वयं आगे आकर शौचालय बनवाने हेतु आवेदन दे रहे हैं।

जनपद पंचायत कटघोरा की अध्यक्ष श्रीमती झुलबाई गोविंद सिंह कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जानकारी के आभाव में पत्र हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ से वंचित रह जाते हैं उनके लिए सरकार ने सुशासन तिहार के माध्यम से गांव-गांव में शिविर लगाकर गांव के अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचा रहे हैं। 

समाधान शिविर के समापन में 20 राशनकार्ड, 07 जॉबकार्ड, 08 पेंशन आदेश, 10 के सी सी ऋण व चेक, खेल विभाग द्वारा ग्रामीण बच्चों को खेल सामाग्री का वितरण कराया गया। इस शिविर में 02 पंचायत देवरी व सिंघाली के सरपंच-सचिव को टी.बी मुक्त प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किया गया।