कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र में बिना अनुमति के जहां-तहां राखड़ डंपिंग से स्थानीय निवासी परेशान हैं। इस समस्या को लेकर पार्षदों और वार्डवासियों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन में बताया गया कि बांकीमोंगरा में राखड़ डंपिंग के कारण स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों के आसपास पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, जिससे बच्चों और मरीजों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। बारिश और आंधी के मौसम में राखड़ के गुबार उड़कर आसपास के क्षेत्रों में फैल रहे हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। इसके अलावा, राखड़ लदे भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कें खराब हो रही हैं और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
पार्षदों ने बताया कि आबादी वाले क्षेत्रों में राखड़ डंपिंग से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय निवासी लगातार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से कर रहे हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद दिव्या, दिलीप कुर्रे, प्रमोद कुमार, राकेश पटेल, श्रवण यादव, हेम सिंह, विनोद कुमार, नरेश सहित अन्य वार्डवासी शामिल थे।
क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि राखड़ डंपिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए और पर्यावरण व स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677