कोरबा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस की टीमों ने लूटपाट की घटना को लेकर 2 आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बरौदखार क्षेत्र में ड्रायवर व हेल्पर से मारपीट कर हजारों की नगदी रकम व सामान लूट लिए थे।
पीडि़त पक्ष ने बांगो थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसकी जांच की जा रही थी।
कटघोरा पुलिस सब डिविजन के अंतर्गत बांगो थाना में इस घटना को लेकर अपराध क्रमांक 78/2025,धारा309(4), 309(6) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
खबर के अनुसार 21 मई को यह घटना एनएच-130 कोरबा-अंबिकापुर में बरौदखार के पास हुई थी। ट्रक चालक रोशनलाल नेताम अपने हेल्पर दिनेश साहू के साथ ट्रक क्रमांक सीजी-08डब्ल्यू-9115 में धान लोडकर अंबिकापुर जा रहा था। रात्रि ढाई बजे के आसपास चोटिया टोल प्लाजा क्षेत्र में ट्रक का टायर फटने पर वह सुधार कार्य कर रहा था।
उसी दौरान कार से चार लोग आए और पानी पीने के बहाने ड्रायवर व हेल्पर से मारपीट की। बाद में 40 हजार रुपए नगदी, आधार कार्ड, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड लूट लिया और भाग गए। पीडि़त पक्ष ने डॉयल 100 पर सूचना दी और फिर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस और साइबर सेल इसकी जांच कर रही थी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिले इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान विवेक सिंह व सुमित रजक के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि एक स्थान पर आरोपियों की पहचान में उनके द्वारा की गई हरकत की खास भूमिका रही।
ये दोनों कृष्णानगर दीपका व पोड़ीबहार रामपुर के रहने वाले है। दोनों को गिरफ्तार करने के साथ घटना को अंजाम देने में उपयोग की गई कार जप्त कर ली गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677