खैरागढ़-दुर्ग मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष गिरजानंद चंद्राकर के निजी चालक सुनील सिंह (32) की मौत हो गई। हादसे में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जबकि अध्यक्ष सुरक्षित बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही नगपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सुनील सिंह, जो ग्राम सहसपुर के निवासी थे, गुरुवार को अध्यक्ष की भतीजी को रायपुर छोड़ने के लिए महिंद्रा वाहन (क्रमांक CG 08 AU 7935) से गए थे। रायपुर में कुम्हारी के पास भारी ट्रैफिक जाम में फंसने पर सुनील ने अध्यक्ष पति नंद चंद्राकर को फोन कर स्थिति बताई।
नंद चंद्राकर ने उन्हें जल्दबाजी न करने और जरूरत पड़ने पर गाड़ी रोकने की सलाह दी। जाम खुलने के बाद सुनील देर रात खैरागढ़ के लिए रवाना हुए। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे, ग्राम सेवती के पास तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।
सुनील की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी, और इस अचानक हादसे ने उनके परिवार, खासकर उनकी पत्नी को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव और परिचितों में शोक की लहर है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है, और पुलिस इसकी विस्तृत जांच कर रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677