143 करोड़ से बनेगी 22 ग्रामीण सड़कें, वनांचल क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति

कोरबा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और आवागमन को सुगम बनाने के लिए जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) से 143 करोड़ रुपये की राशि 22 सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण के लिए स्वीकृत की है।

कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने इस पहल के लिए कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे सुदूर वनांचल क्षेत्रों के लोगों का जीवन सुलभ होगा, खासकर पाली-तानाखार और रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में, जहां सड़कों की कमी के कारण कई गांव जिला मुख्यालय से कटे हुए हैं।

सांसद श्रीमती महंत ने बताया कि ग्रामीण सड़कों की मांग लंबे समय से जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों द्वारा की जा रही थी। इस मांग को ध्यान में रखते हुए डीएमएफ से 22 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

इन सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और वनवासियों का जीवन स्तर बेहतर होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि ग्रामीणों को लंबे समय तक लाभ मिल सके।

सांसद ने यह भी कहा कि यह पहली बार है जब डीएमएफ से ग्रामीण सड़कों के लिए इतनी बड़ी राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कलेक्टर से अपील की कि कार्य एजेंसी को तत्काल निर्माण शुरू करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं।

सांसद ने कलेक्टर अजीत बसंत को ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेने और इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे जिला और ब्लॉक मुख्यालय से कटे गांव मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा।