पुलिस से की शिकायत, उग्र आंदोलन की चेतावनी
कोरबा। बरपाली क्षेत्र में स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय महिलाओं ने एकजुट होकर सडक़ पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस थाना पहुंचकर इस बारे में अपनी शिकायत की और कहां की अगर प्रशासन के द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो हम आगामी दिनों में फिर से उग्र प्रदर्शन करेंगे ।
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान के कारण यहां नशेडिय़ों की संख्या बढ़ गई है, जो आए दिन अशोभनीय हरकतें करते हैं और क्षेत्र की महिलाओं और बच्चियों के लिए असुरक्षा का वातावरण बनाते हैं।
महिलाओं ने बताया कि वे लंबे समय से इस शराब भट्टी को हटाने की मांग कर रही थीं। इस संबंध में उन्होंने कई बार प्रशासन और संबंधित विभागों को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
थक-हारकर महिलाओं ने आज सामूहिक निर्णय लिया कि वे स्वयं थाने जाएंगी और पुलिस प्रशासन की सहायता से शराब दुकान को हटवाने का प्रयास करेंगी। बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र होकर उरगा पुलिस थाना पहुंचीं।
वहां उन्होंने थाना प्रभारी राजेश तिवारी को अपनी समस्या से अवगत कराया और लिखित रूप से शिकायत दर्ज करवाई।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही दुकान नहीं हटाई गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगी और सडक़ जाम जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होंगी।
महिलाओं का यह आंदोलन स्थानीय स्तर पर एकजुटता और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बन गया है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677