कोरबा।भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कुछ कम हुआ है लेकिन सीजफायर से इनकार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि खतरे कम नहीं है। इसलिए रेलवे ने अपने स्तर पर सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाई है। आरपीएफ ने शीर्ष प्रबंधन के निर्देश पर अभियान चलाया है जिसमें कई चीजों को शामिल किया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्टेशनों को इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है। इस कड़ी में कोरबा स्टेशन पर आरपीएफ ने जांच-पड़ताल की। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया और टिकट काउंटर पर सघन जांच शुरू की गई है। अरसे बाद ऐसा हो रहा है जब लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन से आना-जाना करने वाले यात्रियों के सामान की स्कैनिंग की जा रही है साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सुरक्षा की स्थिति को लेकर स्थानीय पुलिस बल का सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस मादक पदार्थ, विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ और अवैध सामान की जांच कर रही है।
कोरबा आरपीएफ ने आम लोगों व यात्रियों से कहा है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहे। स्टेशन या ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखे तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677