डीएवी कुसमुंडा में सीबीएसई 12वीं का परिणाम रहा उत्कृष्ट

कोरबा। डीएवी स्कूल कुसमुंडा में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा बारहवीं में विज्ञान संकाय से सौरभ साहू 87.8 प्रतिशत के साथ प्रथम, पलक 83.4 प्रतिशत द्वितीय एवं रोशनी ने 79.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया। वाणिज्य संकाय से मानसी अग्रवाल ने 94.2 प्रतिशत के साथ प्रथम, गुलनजर ने 88 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा संस्कृति पटेल 87.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

इसके अलावा कक्षा बारहवीं के ही विद्यार्थियों आदित्य चौधरी, अमन सिंह, अरबजोत कौर, अंकित राठौर, सृष्टि गुप्ता, चंचल सिंह, सौम्य कश्यप, आइशल कौर, समीर कुमार प्रसाद ने उत्कृष्ट अंक अर्जित किए।

विद्यालय के प्राचार्य चंद्र मोहन पांडे और विद्यालय प्रबंधकारिणी अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा प्रोजेक्ट एसटी पाटिल ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शन के लिए स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका एवं अपने माता-पिता का आभार व्यक्त किया।