अश्लील वीडियो व मैसेज भेजा, अमरैय्या से आरोपी पकड़ाया

कोरबा। सिविल लाइन पुलिस ने अमरैय्यापारा में दबिश देकर उस आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है जो एक महिला को मोबाइल पर अश्लील वीडियो व मैसेज भेजकर लगातार परेशान कर रहा था। उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67, 67 (ए) के तहत अपराध क्रमांक 299 दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही की।


पुलिस ने बताया कि आईटीआई रामपुर क्षेत्र में रहने वाली प्रार्थिया के द्वारा एक सप्ताह पूर्व 11 से 17 मई तक सरजपाल नामक व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक मैंसेंजर से उसके फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील मैसेज व वीडियो पोस्ट किया। पीडि़ता ने अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। यह सभी को असहज लगा। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

जांच के लिए पुलिस ने प्रार्थिया का मोबाइल अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही की। इस सिलसिले में पता चला कि संबंधित आरोपी दुर्गा पंडाल अमरैय्यापारा का सरजपाल है।

पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।

उसने स्वीकार किया कि पीडि़ता की आईडी पर अश्लील मैसेज व वीडियो भेजा गया है। इस आधार पर उसे गिरफ्तार करने के साथ जेल भेज दिया गया।