रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में मंगलवार तड़के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने भिलाई, दुर्ग, महासमुंद और धमतरी सहित 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे शुरू हुई, जिसमें कई प्रमुख कारोबारियों के घर और कार्यालय निशाने पर रहे। जांच में कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जो इस घोटाले की परतें खोल सकते हैं।
नामचीन कारोबारी जांच के दायरे में
छापेमारी के दौरान भिलाई के आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल, नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल, तथा खुर्सीपार में विनय अग्रवाल के ठिकानों पर गहन तलाशी ली गई। सूत्रों के अनुसार, अशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी माने जाते हैं और शराब घोटाले में उनकी अहम भूमिका सामने आ रही है। इसके अलावा, महासमुंद जिले के बसना में जय भगवान अग्रवाल और सांकरा में कैलाश अग्रवाल के यहां भी EOW की 20 सदस्यीय टीम ने दबिश दी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
भिलाई की फैक्ट्री में मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज
भिलाई के छावनी चौक के पास अशोक अग्रवाल की फेब्रिकेशन फैक्ट्री में भी ACB-EOW ने जांच की। अधिकारियों को उम्मीद है कि यहां से शराब घोटाले से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबूत मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त, औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड B-29 में अशोक अग्रवाल के घर पर भी टीमें पहुंचीं।
कार्रवाई का दूसरा चरण
यह छापेमारी घोटाले की जांच में दूसरा बड़ा कदम है। तीन दिन पहले कवासी लखमा और उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर की गई कार्रवाई में 19 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज और जमीन से जुड़ी फाइलें जब्त की गई थीं। इस बार भिलाई और दुर्ग में 22 स्थानों, धमतरी और महासमुंद में कारोबारियों के कार्यालयों और घरों को निशाना बनाया गया।
करोड़ों के अवैध लेन-देन का खुलासा संभव
सूत्रों का कहना है कि शराब घोटाला करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन और कमीशन से जुड़ा है। जांच एजेंसियां इस मामले में कई रसूखदार लोगों के शामिल होने की आशंका जता रही हैं। आने वाले दिनों में छापेमारी का दायरा और बढ़ सकता है, जिससे बड़े नाम बेनकाब हो सकते हैं।
आगे की जांच पर टिकी नजरें
ACB-EOW की इस कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच को नए मोड़ पर ला दिया है। अब सभी की नजर इस बात पर है कि इस मामले में और कौन-कौन से लोग कानून की गिरफ्त में आएंगे। जांच एजेंसियों का कहना है कि वे इस घोटाले की हर कड़ी को खंगालने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677