पति की क्रूरता: पत्नी और मासूम बच्ची को चलती बाइक से फेंका, अवैध संबंध के विरोध पर प्रताड़ना

कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची को तेज रफ्तार बाइक से जानबूझकर गिरा दिया। यह घटना रामनगर मुख्य मार्ग पर हुई, जिसमें पीड़िता अनुराधा बघेल और उनकी बेटी को गंभीर चोटें आईं। अनुराधा ने अपने पति कुलदीप बघेल पर अवैध संबंधों के विरोध के चलते प्रताड़ना और इस क्रूर कृत्य का आरोप लगाया है।

लव मैरिज से शुरू हुआ दुखद सफर अनुराधा और कुलदीप, दोनों बिलासपुर के रहने वाले हैं। पढ़ाई के दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदली और पांच साल पहले दोनों ने लव मैरिज की। शादी के बाद कुलदीप ने अनुराधा को बिलासपुर में छोड़ दिया और खुद कोरबा में एक निजी बैंक में लोन देने का काम करने लगा। वह रामनगर में किराए के मकान में रहता था और बीच-बीच में बिलासपुर आता-जाता था। दंपति की दो बेटियां हैं।

प्रताड़ना और अवैध संबंध का आरोप अनुराधा ने बताया कि दो बेटियों के जन्म के बाद से सास-ससुर और कुलदीप उसका उत्पीड़न करने लगे। सास-ससुर ने उसे घर से निकाल दिया, जिसके बाद कुलदीप उसे कोरबा ले आया। अनुराधा का आरोप है कि कोरबा आने के बाद कुलदीप का व्यवहार और बिगड़ गया। उसका एक अन्य युवती के साथ अवैध संबंध है, जिसका विरोध करने पर वह उसे धमकी देता था कि उसे घर से निकाल देगा।

चलती बाइक से फेंकने की क्रूर घटना घटना के दिन कुलदीप तेज रफ्तार बाइक चला रहा था और अनुराधा के साथ विवाद करने लगा। उसने कहा, “अब तुझे मैं नहीं रखूंगा, तू जान और तेरा काम जान,” और अचानक ब्रेक मारकर अनुराधा और उनकी मासूम बेटी को बाइक से गिरा दिया। इस हादसे में मासूम बच्ची के चेहरे और हाथ पर चोटें आईं, जबकि अनुराधा के सिर और हाथ में चोटें लगीं। इसके बाद कुलदीप दोनों को घर ले गया और शराब पीकर सो गया।

पीड़िता ने की पुलिस में शिकायत अनुराधा किसी तरह अपनी मासूम बेटी के साथ मानिकपुर चौकी पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई। उन्होंने कुलदीप के अवैध संबंधों और लगातार प्रताड़ना की शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई मानिकपुर चौकी पुलिस ने अनुराधा की शिकायत के आधार पर कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और लोग इस क्रूरता पर आक्रोश जता रहे हैं।