साइबर ठगी का भंडाफोड़: “ऑपरेशन साइबर शील्ड” में दो गिरफ्तार, 3 करोड़ की ठगी का खुलासा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की साइबर रेंज पुलिस ने “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के लिए बैंक खाते खुलवाने और संचालित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल यादव (27), जौनपुर, उत्तर प्रदेश और काजल यादव (28), भाटापारा, बलौदा बाजार के रूप में हुई है। दोनों ने मिलकर 3 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया, जिसमें 19 लाख रुपये की ठगी का मामला कोतवाली थाने में दर्ज है।

पुलिस के अनुसार, राहुल यादव ने फेसबुक के जरिए काजल यादव से दोस्ती की और उसे ठगी के जाल में फंसाया। राहुल ने काजल को घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर करने का काम सौंपा, जिसके बदले 15 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। दोनों ने मिलकर विभिन्न खातों में ठगी की रकम को इधर-उधर किया। राहुल चेन्नई, अहमदाबाद, और जालना (महाराष्ट्र) में ठिकाना बदलकर इन खातों का संचालन करता था।

जांच में पता चला कि राहुल भोपाल में बैठे एक अन्य व्यक्ति के संपर्क में था, जिसके निर्देश पर वह काम करता था। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद साइबर ठगी के इस नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।