कोरबा। गर्मी के बीच बारिश होने का क्रम शुरु क्या हुआ, जहरीले जीव-जंतुओं की हरकतें बढऩे लगी हैं। चारपारा में छह फीट लंबे सर्प की उपस्थिति से लोग भयभीत हो गये। एक और स्थान पर सर्प को लोगों ने देखा।
स्नैक कैचर शंकर राव ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने सर्प को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया।
शंकर राव ने बताया कि यह अत्यंत जहरीला सर्प था। इसके काटने से जान का खतरा हो सकता था। दूसरे घर में भी एक जहरीला सर्प कुंडली मारकर बैठा मिला। अंधेरे में घरवालों को इसका पता नहीं चला। जब वे कमरे में घुसे तो सांप की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए। जहां सांप था, वहां काफी संख्या में उसके अंडे भी मिले।
उसका भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। सर्प मित्र ने दोनों सर्पो को अंडों सहित सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
शंकर राव के अनुसार मौसम बदलने के साथ सांप निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। वे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677