आईजीपी डॉ. संजीव शुक्ला ने की जिला पुलिस की समीक्षा, अपराध निराकरण और डिजिटलीकरण पर दिया जोर

कोरबा, 09 मई 2025: बिलासपुर रेंज के आईजीपी डॉ. संजीव शुक्ला ने 08-09 मई 2025 को कोरबा जिला पुलिस के कार्यों की गहन समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परंपरागत सलामी गार्ड का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अपराध, यातायात, पुलिस कल्याण और अनुशासन सहित 32 बिंदुओं पर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आईजीपी ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की अपेक्षाओं से अवगत कराया। उन्होंने नियमित परेड के माध्यम से अनुशासन, नवीन कानूनों के प्रशिक्षण, और सख्त क्रियान्वयन पर बल दिया।

अपराधों के लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने 60 से 90 दिनों में निराकरण पर फोकस करने के निर्देश दिए। साथ ही, डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे साइबर पोर्टल, एनसीआरबी, समन्वय, e-साक्ष्य, और सीसीटीएनएस पोर्टल के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

बैठक में बीट प्रणाली के विस्तार, विवेचकों की साप्ताहिक डायरी की निगरानी, और प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए। अगले छह महीनों की कार्ययोजना भी तैयार की गई। जनता की शिकायतों, सुशासन तिहार, और पुलिस के खिलाफ शिकायतों के वैधानिक निराकरण पर भी चर्चा हुई। पुलिस कल्याण, फॉरेंसिक संसाधनों, और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता पर भी समीक्षा की गई।

इस दौरान नगर सेवा के फायर एंड सेफ्टी अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को अग्नि सुरक्षा और आगजनी से निपटने की विस्तृत जानकारी दी।

समीक्षा के दौरान कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, दर्री सीएसपी विमल पाठक, डीएसपी पंकज ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा, और सभी थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।