करतला रेंज में जंगली सूअर का आतंक, तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर हमला, अस्पताल में भर्ती

कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में जंगली सूअर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। नोनदरहा सर्किल के छोटकीखार जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक ग्रामीण पर जंगली सूअर ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत मदवानी के चारमार निवासी बचन सिंह (36 वर्ष) शुक्रवार को करतला रेंज के नोनदरहा सर्किल अंतर्गत छोटकीखार जंगल (कक्ष क्रमांक ओए-1440) में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे।

इसी दौरान एक जंगली सूअर ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे उनका बायां पैर जख्मी हो गया। घायल बचन सिंह ने मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद पास में तेंदूपत्ता तोड़ रहे अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें वाहन के जरिए अस्पताल पहुंचाया।

परिजनों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल की स्थिति का जायजा लिया। विभाग की ओर से बचन सिंह को तात्कालिक सहायता के रूप में 500 रुपये की राशि प्रदान की गई।

बताया गया कि इससे पहले भी जंगली सूअर ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल किया था, जो तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थी। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

सीसीएफ का दौरा:
इसी बीच, सीसीएफ बिलासपुर प्रभात मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ करतला रेंज के रामपुर व अन्य सर्किल का दौरा किया। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्रहण और विभागीय कार्यों की समीक्षा की तथा क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यों में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।