गेवरा खदान में बड़ा हादसा टला, डंपर पानी में गिरा, ऑपरेटर बाल-बाल बचा

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा परियोजना में शुक्रवार, 9 मई 2025 को तड़के करीब 4 बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गेवरा खदान के वेस्ट सेक्शन में ब्लाज कंपनी का 150 टन क्षमता वाला डंपर (क्रमांक 4079) अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा गिरा। गनीमत रही कि ऑपरेटर समय रहते कूद गया और बाल-बाल बच गया। घटना के समय शिफ्ट इंचार्ज सील भद्र ड्यूटी पर मौजूद थे।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बर्न (मिट्टी की दीवार) की ऊंचाई कम होना बताया गया। खदान में डंपर के अनलोडिंग क्षेत्र में बर्न बनाया जाता है ताकि डंपर नीचे न गिरे, लेकिन यहां बर्न की ऊंचाई अपर्याप्त होने से डंपर 12-15 फीट गहरे पानी में गिर गया। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा उपायों में लापरवाही इस हादसे का प्रमुख कारण रही।

गेवरा खदान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। पांच साल पहले भी ब्रह्मपुत्र साइड के पास इसी तरह के हादसे में डंपर ऑपरेटर मालाकार की मौत हो गई थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। लगातार हो रहे हादसों ने प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रबंधन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की बात कही जा रही है।